उदयपुर ,शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रदेश अनुशासन समिति संयोजक सुन्दर जैन के नेतृत्व में शिक्षामंत्री बी.डी.कल्ला से मिला एवं प्रदेश के शिक्षको की विभिन्न समस्याओ का ज्ञापन सोपा जिनमें 1984 से1989 के मध्य पंचायत समिति से नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षको को नियुक्ति तिथि से एसीपी ,9,18,27 वर्षिय लाभ देने, अप्रेल 2004 से नियुक्त शिक्षको को नवीन पेंशन की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू हो, शिक्षको की डीपीसी करवाकर पदौन्नती देने, बीएलओ जैसे गैर-शैक्षणिक कार्यो से शिक्षको को मुक्त किया जावे, 1984-85 से1991 तक पंचायत समिति मे लगे शिक्षको को प्रथम नियुक्ति तिथि से नोशनल लाभ एवं वरिष्ठता का लाभ दिया देने
सहित सत्रह मांगों का ज्ञापन सोपकर समाधान की मांग की ।
प्रतिनिधि मण्डल मे जिलाध्यक्ष भेरूलाल तेली एवं जिलामंत्री चन्दनमल बागडी, अभय सिंह राठौड, वगत लाल शर्मा, करण सिंह चौहान गीर्वा ,पारस जैन उपस्थित थे ।