Welcome To ABRSM NEWS

 

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु दिया जाएगा ज्ञापन-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,वाराणसी

वाराणसी,  स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगाँठ पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक अगस्त को एक साथ देश के एक लाख विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनायेगा।स्वतंत्रता संग्राम के जिन अनेक नायकों को इतिहास से विलुप्त कर दिया गया है,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ऐसे महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा और शिक्षक-हितों के साथ राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए भी काम करता है । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी भी 1 अगस्त 2022 को जिले के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आयोजन करेगा। संबंधित विद्यालयों में गांव के जीवित स्वतंत्रता सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान करेगा । स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आयोजन एवं शिक्षक समस्याओं के समाधान के संबंध में 17 मई को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थिति रहे । बैठक मे शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गयी । जनपद में 30 अप्रैल 2022 तक शासन से निर्धारित छात्र नामांकन लक्ष्य 42 हजार के सापेक्ष 76 हजार से अधिक छात्र नामांकन होने के बावजूद 30 अप्रैल से पुर्व ही तमाम शिक्षकों को नामांकन कम होने के नाम पर नियम विरुद्ध वेतन एवं वेतन-वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही,शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश पर होने के बावजूद वेतन मे कटौती किए जाने,प्रोन्नत वेतनमान एवं पदोन्नति हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची एवं पदोन्नति हेतु रिक्तियों का प्रकाशन शीघ्र किए जाने, शिक्षकों से ग्रीष्मावकाश में कोई कार्य न लिए जाने तथा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखे जाने पर चर्चा हुई।  बैठक में तय हुआ कि जनपद में शासन से निर्धारित छात्र नामांकन लक्ष्य प्राप्त कर लेने के बावजूद शिक्षकों पर की गई गैर जरूरी एवं अवैधानिक कार्यवाही को समाप्त करने हेतु महासंघ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलेगा। यदि शिक्षकों पर की गई कार्यवाही समाप्त नहीं की गई तो महासंघ इस पूरे मामले से जिलाधिकारी वाराणसी को भी अवगत करायेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा | बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय “शेखर” ने की संचालन जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह ने की विषय प्रस्तावना कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने की व धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त महामंत्री आशुतोष पाण्डेय ने किया। इस बैठक में डा० रमा रुखैयार, अनुराधा भार्गव,डा० प्रभाकर द्विवेदी, सत्यप्रकाश पाल,संजीव त्रिपाठी,डा० सुशील कुमार,अनिल कुमार तिवारी,आंचल प टेल,प्रीति,अमिताभ राय,संजय पाठक,विजय गुप्ता,रामतीरथ पटेल,अजय कुमार उपस्थित रहे।

Share Post