राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विशेष व्याख्यान
टोहाना (फतेहाबाद)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ से संबद्ध इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय, टोहाना में हाल ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विशेष व्याख्यान हुआ। इसमें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ सिरसा एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह कुंडू ने विद्यार्थियों को इस नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों पर जोर दिया और कहा कि हम सभी देशवासियों को इस नीति को लागू करने के लिए मिल कर चलना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से इससे हमारी शिक्षा में गुणवत्ता आएगी। इस व्याख्यान में करीब 82 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसके बाद प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह कुंडू जी ने हरियाणा प्रांत राजकीय महाविद्यालय शैक्षिक संघ की बैठक अध्यापकों के साथ ली, जिसमें नवसंवत 2078 को मनाने के बारे में चर्चा हुई है। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन कैसे हो, इस बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में 24 अध्यापकों ने हिस्सा लिया।