राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गुजरात के सौराष्ट्र संभाग की ऑनलाइन बैठक
गांधीनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गुजरात के सौराष्ट्र संभाग की ऑनलाइन समीक्षा बैठक 24 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई। इसमें अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता एवं माध्यमिक बोर्ड चुनाव और कोरोना महामारी के तहत कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता और साथ ही साथ कोरोना संक्रमित से पीड़ित परिवार के सहयोग एवं सेवा कार्य हेतु राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा विस्तृत व्याख्या के साथ सौराष्ट्र संभाग के संगठन मंत्री महेशभाई मोरी ने सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी जिलों में कोरोना के तहत शहीद हुए शिक्षकों की सूची तैयार करना है। सदस्यता अभियान के तहत विशेष जिम्मेदारियों के तहत नियोजित प्लान के संदर्भ मे मार्गदर्शन भी किया गया। बैठक के प्रारंभ में सौराष्ट्र संभाग के संगठन मंत्री महेशभाई मोरी ने राष्ट्रीय सचिव मोहन पुरोहित, घनश्याम भाई पटेल गुजरात प्रांत अध्यक्ष,प्रदेश उपाध्यक्ष भीखाभाई पटेल (प्राथमिक संवर्ग अध्यक्ष), प्रदेश महामंत्री रतुभाई गोल, प्रांत महिला उपाध्यक्ष पल्लवी बेन पटेल का स्वागत किया। बैठक की शुरुआत में, कल्पनाबेन वाढेर – महिला सौराष्ट्र संभाग समन्वयक ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया। उसके बाद प्रार्थना गीत दीपाबेन भट्टासना-महिला विभाग समन्वयक, संगठन मंत्र भरतसिंह चावड़ा- अध्यक्ष, सुरेंद्रनगर-माध्यमिक संवर्ग द्वारा गाया गया था।
समाज के सम सामयिक मुद्दों पर होगा विचार
राष्ट्रीय सचिव मोहन पुरोहित ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का उद्देश्य भारत में शिक्षा जगत के लेखन के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षकों को मंच देना है एवं उनकी विद्वता का लाभ उनके विचारों से प्राप्त लेख के माध्यम से मिले। अतः समाज में सम सामयिक मुद्दों पर विचार करने हेतु अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जा रहा है। अपने संबोधन में अधिक से अधिक शिक्षकों को एक स्पष्ट विवरण और मार्गदर्शन के साथ बहुत प्रभावी और प्रभावशाली शैली में अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया । साथ ही सबको प्रेरित भी किया। सभी शिक्षक बंधु एवं भगिनी प्रतियोगिता मे अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल जी व बापू की कर्मभूमि है ,उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सभी शिक्षक भाई-बहन पूर्ण मनोयोग से इसमें लगे एवं गुजरात को इस प्रतियोगिता में पीछे नहीं रहना है।
महामारी में संगठन की भूमिका पर डाला प्रकाश
प्रांतीय अध्यक्ष घनश्यामभाई पटेल ने कोरोना महामारी में संगठन की भूमिका के अनुसार कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और साथ ही परिवार के संक्रमित लोगों की मदद के लिए सबको सूचित किया। कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित परिवार की सेवा कार्य लिए सभी जिला और तालुका कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के रचनात्मक कार्य ने उन्हें सामाजिक कार्य और ईश्वरीय कार्य करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता हमारे संगठन की अग्रणी पहल के साथ राष्ट्र के हित के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कोरोना टिकेकरण की जागरूकता के प्रसार के लिए वीडियो, बैनर और अन्य साधनों का उपयोग करके जागरूकता फैलाने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया।
घनश्याम भाई पटेल ने इस अवसर पर बोर्ड सदस्यों हेतु होने वाले चुनाव में पांच उम्मीदवारों के पक्ष में कैसे कार्य करना है आदि की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सभी संवर्गों के शिक्षक भाई-बहन चुनाव अभियान में हमारे उम्मीदवारों को जिताने में रणनीति बनाकर मदद कर सकते हैं। चुनाव प्रभारी भरतसिंह चावड़ा ने माध्यमिक चुनावों के लिए सभी उम्मीदवारों को पेश किया और चुनाव अभियान और उनकी रणनीति के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही सभी जिला कन्वीनर से घनश्यामभाई ने सुझाव एवं आयोजन के तहत चर्चा की।
बैठक में प्रांत टीम से अध्यक्ष घनश्याम भाई पटेल,प्राथमिक संवर्ग के अध्यक्ष भीखाभाई पटेल, महामंत्री रतुभाई गोल,महिला उपाध्यक्ष पल्लवी बहन पटेल, प्रांत टीम के पदाधिकारी एवं सभी संवर्ग के राज्य, संभाग,विभाग,जिला और तहसील के सभी कार्यकर्ता भाई-बहन उपस्थित रहे। आज की सौराष्ट्र संभाग समीक्षा बैठक कल्पना बेन वाढेर के धन्यवाद प्रस्ताव और जस्मीन बहन वेगड द्वारा कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुई।