Welcome To ABRSM NEWS

अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के आवेदन की तिथि 30​ जून तक बढ़ाई  

ई-मेल पर भेजे जा सकते हैं शोध पत्र,  31 अगस्त को घोषित होगा परिणाम

जयपुर. अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के आवेदन जमा कराने की तिथि अब 30​ जून तक बढ़ाई  दी गई है। केन्द्रीय कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक में लिए गए निर्णयानुसार शोध पत्र 30 जून 2021 को रात 12 बजे तक जमा कर सकते हैं और परिणाम 31 अगस्त 2021 तक घोषित होंगे। उल्लेखनीय है कि पहले यह तिथि 31 मई थी। यह जानकारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर ने दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और समर्थ भारत अभियान की ओर से अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर के प्रतिभागियों के लिए शोध पत्र के विषय- शिक्षा के माध्यम से ‘एक भारत -श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ाना, ऑनलाइन शिक्षा की प्रभावशीलता, बच्चों का समग्र विकास: मातृभाषा की भूमिका, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन : अवसर और चुनौतियां और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के प्रतिभागियों के लिए आत्मनिर्भर भारत :अवसर और चुनौतियां, लोकतंत्र में सोशल मीडिया की भूमिका, शिक्षा के माध्यम से धारणक्षम विकास एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन : अवसर और चुनौतियां विषय पर शोध आलेख  30 जून 2021 तक आयोजन समिति द्वारा दिए गए ई-मेल पर भेजे जा सकते हैं। सहभागिता,चयन प्रक्रिया एवं मूल्यांकन हेतु दिशा-निर्देश भी समिति द्वारा निर्धारित किए गए हैं। दोनों श्रेणियों में (विद्यालय स्तर और महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर) अलग-अलग पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था है। 

ये रहेंगे पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार ₹21000, द्वितीय पुरस्कार ₹15000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹11000 व प्रत्येक श्रेणी में 7 सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5100 ₹ दिए जाने हैं। पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। चयनित शोध पत्रों को भविष्य में पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित किया जाएगा।