Welcome To ABRSM NEWS

 

आई. टी. असिस्टेंट शीघ्र नियुक्त करने का आग्रह

दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने 28 जनवरी को शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सेवानिवृत्ति पर प्राप्त होने वाले लाभों में अनावश्यक विलंब होने की संवेदनशील समस्या का स्थायी समाधान कर इस सम्बंध में स्पष्ट आदेश जारी करने पर उनका आभार व्यक्त किया। निदेशक ने दिल्ली अध्यापक परिषद द्वारा कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम आयोजित करने की प्रशंसा की। परिषद द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयों में आई. टी. असिस्टेंट की शीघ्र नियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया। जिस पर निदेशक ने शिक्षा एवं शिक्षक हित में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष वेदप्रकाश, महामंत्री राजेश कुमार पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोयल, महिला मंत्री इंदु राठी, राजकीय निकाय के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह मावी एवं सहायता प्राप्त निकाय के अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share Post