Welcome To ABRSM NEWS

 

मुरादाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मुरादाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह एवम् संरक्षक डॉ बृजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 व 21 को नए शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में समाहित कर शिक्षक हितों की रक्षा करने का आवाहन किया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मुरादाबाद के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से भेंट वार्ता में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 के तहत बन रहे प्राथमिक से लेकर माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के शिक्षकों के सेवा चयन आयोग का अभिनंदन करता है लेकिन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरकार से शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को पूर्व में सेवा सुरक्षा देने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 व 21 को भी नए आयोग में समाहित करते हुए संपूर्ण शिक्षक समाज को सेवा सुरक्षा एवम् प्रबंध तंत्र द्वारा आशंकित उत्पीड़न व शोषण से सुरक्षा का आश्वासन एवं गारंटी देने की मांग करता है। नए आयोग में  धारा 18 व 21 के निरसित होने से उत्तर प्रदेश का शिक्षक समाज अक्रोशित, आंदोलित और भयावह स्थिति में है जो कभी भी जन आंदोलन का रूप ले सकता है। इसलिए सरकार को अविलंब धारा 18 व 21 को पूर्ववत लागू कर शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को सेवा सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने राष्टीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक हितों एवम् शिक्षकों के मान सम्मान के प्रति पूर्णतः समर्पित व संकल्पबद्ध है।शिक्षकों के मान सम्मान,गौरव गरिमा एवम् सेवा सुरक्षा के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी।शिक्षकों की आवाज को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा*

माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी से भेंटवार्ता और ज्ञापन प्रदान करने के दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, जिला संरक्षक डॉक्टर बृज पाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष राजीव मोहन सिंह, जिला महामंत्री डॉ मधुबाला त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम, जिला संगठन मंत्री मुशाहिद हुसैन, जिला मीडिया प्रभारी बलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मेजर सुदेश कुमार भटनागर आदि उपस्थित थे।

Share Post