Welcome To ABRSM NEWS

 

घर के पास आ सके शिक्षक इसलिए तत्काल शुरू हो तबादला प्रक्रिया

दिल्ली अध्यापक परिषद ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने 3 जून 2021 को शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय से मिलकर बड़ी संख्या में प्रमोशन करने और उनकी शीघ्र पोस्टिंग प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा शिक्षकों को फ्रंटलाइन कर्मचारी मानकर सभी को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने के आर्डर देने का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री राजेन्द्र गोयल, अतिरिक्त महामंत्री अवधेश पाराशर, राजकीय निकाय अध्यक्ष अजय सिंह, सहायता प्राप्त निकाय मंत्री डॉ शरद शर्मा आदि शामिल थे।

परिषद की टीम ने निदेशक महोदय से *पत्र संख्या DAP/30/2021; 31.05.21*  के आधार पर निवेदन किया कि हमारे बहुत से शिक्षक भाई-बहन पिछले कुछ वर्षों से अपने घर और कई साथी तो अपने जिला से भी दूर हैं। उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया पिछले वर्ष से कोरोना काल के कारण प्रारंभ नहीं हो पाई,जिसका आग्रह परिषद बार-बार करती रही है। इसलिए स्थानांतरण की प्रक्रिया को भी तत्काल प्रारंभ कर दिया जाए। जिससे सभी अपने घर के नजदीक के विद्यालय में आ सकें। निदेशक महोदय ने इस सुझाव की सराहना करते हुए शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा।

परिषद ने अपने पत्र क्रमांक DAP/31/2021; 31.05.21 के आधार पर सेवानिवृत्त होने वाले साथियों की सर्विस बुक से संबंधित समस्या की भी बात की। शिक्षा निदेशक महोदय ने परिषद के इस सुझाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सुझाव महत्वपूर्ण है। HOS  ऑर्डर की सत्यता को जांच कर और संतुष्ट होकर उसकी प्रविष्टियों पर अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं तो सेवानिवृत्त के समय सम्बंधित आर्डर की कॉपी की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए शीघ्र आदेश निकालेंगे।

विद्यालयों में *प्रधानाचार्य तथा उप प्रधानाचार्य के प्रमोशन* के सम्बंध में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण यूपीएससी के बंद होने से प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। सोमवार से यूपीएसी के खुलने की संभावना है अतः यह प्रमोशन भी शीघ्र हो जाएंगे।

सहायता प्राप्त विद्यालयों के आवश्यक विषयों *(चिकित्सा अदायगी मामलों में 5% की अनावश्यक अनिवार्यता एवं बैंक में GPF होने से आर्थिक हानि) पर विस्तार से चर्चा हुई। *पूर्व शिक्षा निदेशक एवं सम्बंधित अधिकारियों की सहमति* बनने के बावजूद यह दोनों विषय पिछले दो वर्षों से निदेशालय में लंबित हैं, इन दोनों ही विषयों पर परिषद निरंतर प्रयास कर रही है। निदेशक महोदय ने बताया कि *पिछले सप्ताह परिषद द्वारा पुनः विषय रखने* पर उनकी फाइल बनाकर भेज दी थी। यह *दोनों विषय शिक्षा सचिव* महोदय के समक्ष *विचाराधीन* हैं। निदेशक महोदय ने आश्वस्त किया है कि वह इन विषयों पर सचिव महोदय से चर्चा कर *अगले सप्ताह तक वित्त विभाग, दिल्ली सरकार* को भेजने का हरसंभव प्रयास करेंगे।