नई दिल्ली। दिल्ली अध्यापक परिषद् पश्चिमी क्षेत्र की कार्यकरिणी की बैठक उप निदेशक ‘शिक्षा’ नीरा के सान्न्ध्यि में हुई। नवगठित कार्यकारणी से डीडीई महोदया को परिचित कराया गया और परिषद् की कार्य पद्धति की जानकारी दी गई। परिषद् द्वारा प्रस्तुत शिक्षक हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डीडीई महोदया द्वारा सहयोगात्मक आश्वासन दिया। वर्तमान में इनकम टैक्स के कार्य की व्यस्तता के मद्देनजर विस्तृत चर्चा के लिए जल्द एक और बैठक के लिए डीडीई महोदया द्वारा सहमति जताई गई। बैठक में परिषद् के निगम निकाय मंत्री राजेश राजपूत, एसडीएमसी प्रभारी (उपाध्यक्ष) आशुतोष, पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत एवम् कार्यकारिणी के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
–