नई दिल्ली। दिल्ली अध्यापक परिषद ने शिक्षकों के लिए “बी टेक्नो फ्रेंडली” नाम से एक कार्यक्रम का 9 जून से शुभारंभ किया गया है। इसमें शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वेबिनार की व्यवस्था की गई है, जिसमें विभाग की साइट का प्रयोग करना, व्हाट्सएप का सही उपयोग, गूगल फॉर्म तैयार करना, जूम और गूगल मीट को समझना, एक्सेल शीट तैयार करना, साइबर सिक्योरिटी आदि को शामिल किया जाएगा।।
कार्यक्रम का आगाज ‘शिक्षा विभाग की साइट को कैसे इस्तेमाल करें? से किया गया। वेबिनार यूट्यूब पर भी लाइव दिखाया गया। करीब 1200 शिक्षकों ने भाग लिया।सत्र का प्रारंभ इंदु राठी महिला उपाध्यक्ष (NDMC )द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। दिल्ली अध्यापक परिषद के महामंत्री राजेंद्र गोयल ने समझाया कि यह किस प्रकार शिक्षकों के लिए उपयोगी है।
सत्र में मुख्य वक्ता जगत नागर, प्रचार मंत्री, उत्तरी जिला, ने विभाग की साइट को तीन हिस्सों – होम पेज, शिक्षक लॉगिन और विद्यार्थी लॉगिन के माध्यम से विस्तार से समझाया। एक शिक्षक किस तरह से अपनी आईडी से लॉगिन करके कौन-कौन से कार्य कर सकता है जैसे – अपनी डिटेल में परिवर्तन, ऑनलाइन छुट्टी अप्लाई करना, अपार भरना, एनओसी अप्लाई करना आदि को विस्तार से समझाया। विद्यार्थी लॉगइन से मार्क्स फीड करना, अपडेट करना, डिलीट करना और उनकी रिपोर्ट निकालना आदि पर प्रकाश डाला गया। संचालन की जिम्मेदारी सीमा त्यागी ने निभाई।
अंत में शिक्षकों की सभी जिज्ञासाओं का पूरी टीम ने समाधान किया। दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश ने दिल्ली के सभी शिक्षकों के लिए कार्यक्रम को उपयोगी बताया और यूट्यूब लिंक को सभी शिक्षकों तक पहुंचाने का आग्रह भी किया। सत्र की समाप्ति मोनिका शर्मा द्वारा प्रस्तुत कल्याण मंत्र से हुई।
इस वेबिनार में दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सरोज शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री अवधेश पाराशर, पुष्पेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार चौधरी, राजकीय निकाय के अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, मंत्री ज्ञानेंद्र मावी, संगठन मंत्री बृजराज पारीक सहित परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तकनीकी टीम में वंदना हरित, मीनाक्षी मल्हारी, डॉ माधवी अग्रवाल, मनीषा मित्तल, रेनू गुप्ता ,रजनी शर्मा आदि उपस्थित थे।
शिक्षकों को टेक्नो-फ्रेंडली बनाना ही हमारा उद्देश्य
दिल्ली अध्यापक परिषद के “बी टेक्नो फ्रेंडली” कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 11 जून 2021 को ‘व्हाट्सएप का प्रयोग एवं इसकी शिक्षा में उपयोगिता’ जूम मीटिंग के साथ सत्र को यूट्यूब पर भी लाइव दिखाया गया। जिसमें लगभग 800 शिक्षकों ने यूट्यूब के माध्यम से हिस्सा लिया। सत्र का प्रारंभ इंदु रानी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। दिल्ली अध्यापक परिषद के महामंत्री राजेंद्र गोयल ने सत्र की शुरुआत करते हुए कहां की दिल्ली अध्यापक परिषद का सभी शिक्षकों को तकनीकी मैं निपुण बनाने का उद्देश्य है, परिषद को प्रचारित करना नहीं। उन्होंने कहा कि परिषद शिक्षकों का संगठन है और चाहे परिषद का नाम आए या ना आए किंतु शिक्षकों को टेक्नो-फ्रेंडली बनाना ही हमारा उद्देश्य है।
इस सत्र का संचालन सीमा त्यागी जी ने किया। मुख्य वक्ता वंदना हरित ने विस्तार से व्हाट्सएप इसके विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्यत है- नया ग्रुप बनाना और उसमें विद्यार्थियों को जोड़ना, असाइनमेंट चेक करना, फाइल्स को ड्राइव में सेव करना, जरूरी स्कोर सेव करना, भेजे हुए मैसेज को डिलीट करना, अपनी लोकेशन और कांटेक्ट शेयर करना आदि पहलू शामिल किए गए। सत्र के अंत में शिक्षकों के प्रश्नों के समाधान किए गए।
दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए वरदान का काम करेगा और वह स्वयं भी इस कार्यक्रम में एक विद्यार्थी की भांति ही सीख रहे हैं। उन्होंने महिला उपाध्यक्ष सरोज शर्मा और उनकी एक्सपर्ट टीम को बधाई दी। सत्र का समापन मोनिका शर्मा जी के कल्याण मंत्र द्वारा किया गया।