Welcome To ABRSM NEWS

 

दिल्ली अध्यापक परिषद ने उपशिक्षा निदेशिका को वेतन अनियमितता के लिए ज्ञापन सौंपा

दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा निदेशालय के जिला मध्य/नई दिल्ली की नवनियुक्त उप-शिक्षा निदेशिका श्रीमती नीलम यादव जी अभिनंदन किया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने तिथिपत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया।

इसके साथ, परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस भेंटवार्ता में जिला मध्य/नई दिल्ली के अधीन चल रहे सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन-भत्तों की अकारण लंबित रहने की समस्या के स्थायी समाधान हेतु ज्ञापन भी दिया गया। उप-शिक्षा निदेशिका महोदया ने ज्ञापन में लिखे गए सभी विषयों/समस्याओं को न सिर्फ ध्यान से सुना अपितु वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूर्ण होने के उपरांत इन सभी का स्थायी समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

बता दें, परिषद के प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली अध्यापक परिषद के संरक्षक जय भगवान गोयल, महामंत्री राजेश कुमार पालीवाल, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री अजय कुमार सिंह, सहायता प्राप्त निकाय के अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार शर्मा, संगठन मंत्री अरुण शर्मा, राजकीय निकाय के जिला- मध्य/नई दिल्ली के अध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी एवं मंत्री दीपकान्त उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share Post