टोंक . राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) रुक्टा के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय, टोंक में नव संवत्सर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को नववर्ष के अवसर पर तिलक लगाकर मिठाई वितरण की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बीएल बैरवा एवं संकाय सदस्य डॉ प्रमोद कुमार शर्मा,डॉ नरेश वर्मा,महावीर सिंह,डॉ मोनिका चौधरी,डॉ दीपा ,डॉ सावित्री ,डॉ चंद्रशेखर सहित महाविद्यालय की छात्र -छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए मंगलकामनाओं का आदान-प्रदान किया। संचालन डॉ रेनू वर्मा, द्वारा किया गया।