Welcome To ABRSM NEWS

 

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का महिला शिक्षक सम्मेलन संपन्न

ग्वालियर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की महिला इकाई द्वारा “महिला शिक्षक सम्मेलन” डबरा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका डॉ.अंजलि भार्गव एवं मुख्य अतिथि के तौर पर रास जेवी स्कूल की उप प्राचार्य डॉ. महिमा माहेश्वरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती ममता राठौर, मध्यप्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिक्षक संघ एवं सहसंयोजक श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा जाट, श्रीमती रानी शाक्य, श्रीमती ममता चौरसिया, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, अर्पण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात श्रीमती ममता चौरसिया ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।

इसके बाद, श्रीमती प्रतिभा जाट ने स्वागत भाषण दिया। संगठन गीत श्रीमती रानी शाक्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। संगठन की रूपरेखा श्रीमती ममता राठौर एवं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव द्वारा रखी गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ अंजलि भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि, संगठन में नारी शक्ति की सहभागिता पर अधिक जोर होना चाहिए। जिस प्रकार एक ग्रहस्थी में स्त्री–पुरुष की बराबर सहभागिता की जरूरत होती है, उसी प्रकार संगठन में भी महिलाओं की सहभागिता बराबर की होनी चाहिए। क्योंकि, समाज के परिवर्तन एवं राष्ट्र निर्माण में महिला शिक्षकों की भी अहम भूमिका है। वहीं, मुख्य अतिथि डॉक्टर महिमा माहेश्वरी जी ने कहा की नारी इस संसार की अनमोल कृति है। नारी शक्ति ही है, जो संसार और समाज में वृद्धि की शक्ति रखती है।

बता दें कि, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना सगर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन ममता राठौर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं कई महिला शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share Post