Welcome To ABRSM NEWS

 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कारोबारी बैठक हुई आयोजित

15 अक्तूबर 2023 को “भागल जगाणा केंद्रवर्ती पगार विद्यालय” में बनासकांठा जिले की कारोबारी बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बनास विभाग के कार्यवाह श्री नटुभाई जोशी और विभाग के सह कार्यवाह श्री दशरथभाई ठक्कर की विशेष उपस्थित के बीच बैठक हुई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गुजरात प्रांत के अध्यक्ष श्री भीखाभाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्राथमिक, माध्यमिक और मुख्य शिक्षक (HTAT) संवर्ग की जिला कारोबारी की नवीन रचना हुई। गुजरात प्रांत अधिकारी अध्यक्ष श्री भीखाभाई पटेल, महामंत्री श्री मितेशभाई भट्ट, मुख्य शिक्षक (HTAT) संवर्ग के प्रांत अध्यक्ष श्री नाथुभाई घोया, प्राथमिक संवर्ग के प्रान्त सह संगठन मंत्री श्री परेशभाई पटेल, प्राथमिक संवर्ग के प्रांत उपाध्यक्ष श्री बाबूभाई देसाई एवं किशोरभाई परमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत कोषाध्यक्ष श्री रमेशभाई चौधरी, बनासकांठा प्राथमिक शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष श्री भूराजी राठौड़ तहसील-वाव, मंत्री श्री निमेशभाई मकवाणा तहसील पालनपुर, संगठन मंत्री श्री महेशभाई प्रजापति, सह संगठन मंत्री श्री प्रदीपभाई चौधरी, महिला उपाध्यक्ष सुरक्षाबेन पटेल, महिला मंत्री रंजनबेन ठक्कर, उपाध्यक्ष सुरजमलसिंह देवल, कनैयालाल पटेल,जलाभाई देसाई,भरतसिंह दियोल,चेलाभाई पटेल सहमंत्री गेनाजी परमार, प्रचार प्रमुख कनुभाई जोशी कोषाध्यक्ष उत्पलभाई कुलकर्णी के नाम की घोषणा की गई।

मुख्य शिक्षक (HTAT) संवर्ग अध्यक्ष का दायित्व हरिसिंह परमार तहसील डीसा, और मंत्री मोहनभाई गामी, संगठन मंत्री निलेशभाई श्रीमाली, महिला उपाध्यक्ष कुसुमबेन महेरिया ,महिला मंत्री हिनाबेन मकवाणा, उपाध्यक्ष ईश्वरभाई पटेल, मनहरदान गढवी, समराजी घाडीया, अजीतभाई परमार, प्रचार प्रमुख भगवानभाई पटेल, सह संगठन मंत्री परिमलभई पढियार, सह मंत्री मफाभाई पटेल के नाम की घोषणा की गई। राज्य प्रतिनिधि के तौर पर नाथुभाई घाेया, गणेशभाई पटेल, हरजीभाई वाघेला, लाखाभाई वेण और किशोरभाई परमार के नाम की घोषणा हुई।

माध्यमिक विभाग आचार्य संवर्ग में डॉ. विष्णुभाई मोदी मुख्य संयोजक और साथ में प्रमुख दायित्वों की भी घोषणा प्रान्त अध्यक्ष द्वारा हुई। नये दायित्ववान पदाधिकारियों को राज्य की ओर से शुभकामनाएं देते हुए प्रान्त अध्यक्ष ने बताया कि गुजरात में सबसे ज्यादा शिक्षकों की संख्या वाला जिला सदस्यता में भी सबसे आगे रहना चाहिए। जिले के 14 तहसील में से 125 कार्यकर्ताओं की प्रेरक उपस्थिति में दो सत्रों में हुई। दूसरे सत्र में जिले के प्रश्नों को सुना और उनके निवारण हेतु चर्चा हुई। जिस में पुरानी पेंशन योजना के बारे में गुजरात प्रांत के अध्यक्ष श्री भीखाभाई पटेल ने विश्वास के साथ कहा की संगठन पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए कटिबद्ध है। भविष्य में जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी चुना जा सकता है। पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी शिक्षक के साथ, सभी कर्मचारी को मिले इस बात पर विश्वास जताया। साथ में बीएलओ, एकम कसौटी जैसे प्रश्नों को सरकार समक्ष प्रस्तुत करके निवारण हेतु संगठन प्रयत्नशील है। मुख्य शिक्षक संवर्ग में तबादले के नियम भी जल्द ही जाहिर होंगे। ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया। विभाग सह कार्यवाह श्री दशरथभाई ने संगठन के कार्यकर्ताओं के नाते हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए, अनुशासित संगठन में हमारे व्यवहार और राष्ट्र केन्द्रीत रचनात्मक कार्यक्रम निरंतर करके हुए हम हमारी अलग पहचान बना पाएंगे, सबको साथ लेकर निरंतर बढ़ते रहें इस बारे में विभाग सह कार्यवाह दशरथभाई के द्वारा मार्गदर्शन किया गया। महामंत्री मितेषभाई भट्ट के द्वारा हाल ही में संपन्न हुई नागपुर बैठक के बारे में चर्चा की गई। प्रांत कोषाध्यक्ष रमेशभाई चौधरी के द्वारा संगठन में अनुशासन और कार्य कैसा होना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूरे कार्यक्रम का संचालन गणेशभाई पटेल द्वारा किया गया। और अंत में सभी कार्यकर्ता के लिए भोजन की सुंदर व्यवस्था और कार्यक्रम के सुचारू आयोजन द्वारा सफल बनाया गया।

Share Post