Welcome To ABRSM NEWS

 

राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व का पालन करने की शपथ ली

बंगीय शिक्षक और शिक्षाकर्मी संघ (BSSS) की ओर से कर्तव्य बोध दिवस पर राज्य के 19 जिलों में 37 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी के आदर्श चरित्र जीवन ने पूरे विश्व को आलोकित किया है। पूरे राज्य में आयोजित कार्यक्रमों में 576 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को पालन करने की शपथ ली गई।

कूचबिहार एवं मालदा जिले में हुए कर्तव्य बोध कार्यक्रम में कोविड वारियर्स के तौर पर अपनी सेवा देने के लिए दो नर्स कर्मी एवं मालदा जिला के गाजन ब्लॉक के कमली सोरेन को सम्मानित किया गया। राज्य संगठन के महामंत्री बापी प्रमाणिक ने कहा कि वर्तमान समय में जबकि अन्य संगठन अपने स्वार्थ सिद्धि में लिप्त है,ठीक उसी स्थान पर हमलोगों का यह संगठन राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने में हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि आइए हम सब बंगाल निवासी आपसी एकता एवं सहयोग से अपने राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रज्वलित करें।

Share Post