Welcome To ABRSM NEWS

 

21 वीं सदी के विद्यार्थियों को नई शिक्षा पद्धति एवं कौशल ज्ञान की जरूरत -डॉ श्री मनोरंजन राय

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, पश्चिम बंगाल (स्कूल शिक्षा) के मुर्शिदाबाद जिला समिति की ओर से 27 अगस्त को बरहमपुर कलेक्ट्रेट भवन में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” विषय पर एक विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय की सारगर्भिता एवं प्रासंगिकता के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए पश्चिम बंगाल प्राणी एवं मत्स्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० श्री मनोरंजन राय ने एन.ई.पी 2020 के शिक्षा पद्धति क्रियान्वयन, अध्ययन-अध्यापन शैली, पाठ्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला।

इसके बाद, रविंद्र भारती विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० श्री राजेश कुमार शाह ने वर्तमान शिक्षा नीति की कमियों को गिनाते हुए नई शिक्षा नीति 2020 जरूरतों का उल्लेख किया। उन्होंने भारत को अति समृद्ध एवं स्वनिर्भर भारत बनाने के लिए नई शिक्षा नीतियां किस प्रकार से कारगर साबित होंगी तथा विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा, इस विषय पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखें। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, पश्चिम बंगाल राज्य के (स्कूल शिक्षा) के महामंत्री श्री वापी प्रमाणिक ने कहा कि नई शिक्षा नीति इस राज्य में जल्द से जल्द लागू हो इसको लेकर सिर्फ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ही एकमात्र संगठन है जो शिक्षक, छात्रों एवं अभिभावकों के बीच नई शिक्षा नीति के प्रयोजन एवं इनकी व्यवहारिकता को लेकर विभिन्न तरह के सेमिनार एवं कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद स्थापित कर रही है। साथ ही साथ विभिन्न तरह के प्रशासनिक ज्ञापनों एवं आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष अपनी वार्ता को पहुंचा रही है। इससे सेमीनार में इस जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 120 शिक्षकों ने भाग लिया।

Share Post