Welcome To ABRSM NEWS

 

वर्तमान में नकारात्मकता त्याग कर सकारात्मक सोचें 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बिहार प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक

विपरीत परिस्थिति में भी हमें अपने अंदर के शिक्षक को रखना है जिंदा

पटना. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बिहार प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक 25 अप्रेल 2021 को आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन अखिल भारतीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के संबंध में विचार विमर्श किया गया। प्रदेशाध्यक्ष रजनीश कुमार एवं प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने सभी जिला इकाइयों से कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को इसमें शामिल कराएं। चर्चा के दौरान लक्ष्य भी निर्धारित किया गया्, जिसमें वैशाली जिला से 50 गोपालगंज से एक सौ,बेगूसराय से 50 एवं समस्तीपुर से 50 से 100 शिक्षकों को इस प्रतियोगिता में शामिल कराने के बात जिला अध्यक्षों द्वारा कही गई। वहीं बैठक में उपस्थित पूर्वी चंपारण एवं मुंगेर के साथियों ने कहा कि उनके यहां से भी इस ऑनलाइन शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में शिक्षकों की सहभागिता होगी। 

कोरोना से खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाएं

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने कहा कि आज देश कोराना महामारी से जूझ रहा है। इस विकट परिस्थिति में हम सभी एक दूसरे को हौसला देते रहें। हम कैसे स्वस्थ रहें इस सोच के साथ आगे बढ़े। हमेशा सकारात्मक सोचे क्योंकि खबरों के इस दौर में केवल नकारात्मक खबरें ही सामने आ रही हैं। जिससे हमारे ऊपर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में हमें अपने अंदर के शिक्षक को जिंदा रखना है। उन्होंने कहा कि अपने परिजनों, अपने साथियों का ख्याल रखें। जो लोग स्थिति की भयावहता को नहीं समझ रहे उन्हें उनका मार्गदर्शन करें। खुद भी बचे और दूसरों की भी जिंदगी भी बचाने की कोशिश अवश्य करें। 

प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने कहा कि इन कोराेना की विपरीत परिस्थिति में सशरीर उपस्थित होकर कार्यक्रम करना मुमकिन नहीं है। लेकिन अपने को सक्रिय रखना जरूरी है। ताकि अंदर का शिक्षक जिंदा रहे। उन्होंने बताया कि इसी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा ऑनलाइन शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हम सभी को शामिल होना है और दूसरे शिक्षक भी जो हमारे संपर्क में हैं उन्हें भी इसमें शामिल कराना है। 

सोशल मीडिया पर दिया जोर

प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को इस निबंध प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने सभी जिला इकाई से कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार से संख्यात्मक उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने सभी लोगों से महासंघ के सोशल मीडिया अकाउंट को सब्सक्राइब और फॉलो करने का आग्रह किया और कहा कि महासंघ के सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स और सब्सक्राइब रसों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए प्रयास करने करने की जरूरत है। बैठक के अंत में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए ओम ध्वनि के साथ मौन रखा गया और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार,मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र नाथ सिंह,मीडिया टोली सदस्य धीरज कुमार,वैशाली जिला अध्यक्ष त्रिवेणी कुमार,वैशाली जिला से दिलीप कुमार,धर्मेंद्र कुमार,समस्तीपुर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,बेगूसराय जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार,गोपालगंज जिला महामंत्री माधव कुमार,गोपालगंज से शिव कुमार द्विवेदीअजहरउद्दीन अंसारी,मुंगेर से अभय कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा एवं पूर्वी चंपारण से पंकज कुमार पिंकू आदि लोग उपस्थित रहे।