Welcome To ABRSM NEWS

 

म.प्र: शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

श्योपुर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अध्यक्ष श्री रतिराम मीणा के नेतृत्व में शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा है। नवनियुक्त शिक्षकों का शत प्रतिशत वेतन, परिवीक्षा अवधि 1 वर्ष करने के संबंध और अन्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया है।

जिला कलेक्टर ने इन समास्याओं को जल्द निराकरण कराने का सकारात्मक आश्वासन भी दिया है। ज्ञापन की एक-एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त को भी सौंपी गई है। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष रतिराम मीणा के अलावा संभागीय संगठन मंत्री कमल सिंह गौतम, संभागीय कोषाध्यक्ष बृजनेश सिंह परिहार, जिला संगठन मंत्री सुल्तान सिंह मीणा, जिला सचिव रामकरण नागर, जिला उपाध्यक्ष पहलवान मीणा, धर्मेंद्र शर्मा कराहल, ब्लॉक के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सतीश राठौर, श्योपुर ब्लॉक के अध्यक्ष बाबूलाल रावत, बड़ौदा तहसील के अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़, जिला सहसचिव शिवचरण मीणा, सुल्तान मीणा, राम गणेश मीणा, रामस्वरूप जी रावत आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित हुए थे।

Share Post